शिक्षिका का स्थानांतरण रद्द करने की मांग
चम्पावत। राउप्रा विद्यालय बगोटी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका का स्थानान्तरण होने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षाधिकारी बेसिक, खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शिक्षिका का स्थानान्तरण रद्द करने की मांग की है। ग्राम प्रधान दीपा देवी की अध्यक्षता पर आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने स्कूल की दशा में सुधारने में कड़ी मेहनत की। कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से विद्यालय सही समय पर खुलता और बंद होता है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई की सुविधा प्राप्त होती है। शिक्षिका के प्रयासों से विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। विद्यालय में सुरक्षा दीवार, विद्यालय भवन का सौंदर्यीकरण, रंग रोगन तथा पुष्प वाटिका के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था व मध्यान भोजन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। ग्राम प्रधान दीपा देवी, प्रेम सिंह, हरीश चंद्र पांडेय, रेखा देवी, बची देवी, भुवन पांडेय, अनिल पांडेय, महा सिंह, सुभाष सिंह, सुंदर सिंह, नरेश सिंह छात्र और विद्यालय हित को देखते हुए शिक्षिका का स्थानान्तरण निरस्त करने की मांग की है।