प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने की प्रमाणपत्र देने की मांग
देहरादून। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देने की मांग की है। कहा कि 15 दिन के प्रशिक्षिण के बाद भी उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है। अगर 25 अगस्त तक प्रमाणपत्र नहीं दिए गए तो वह आंदोलन करेंगे। गुरुवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट व पीआरडी संगठन अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंचे पीआरडी जवानों का कहना था कि कुंभ मेले से पूर्व उन्होंने 15 दिवसीय वर्दीधारी ट्रेनिंग ली थी।
इसके बाद उन्होंने मेले के संचालन में भूमिका भी निभाई। कहना था कि अन्य जिलों के पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन देहरादून के जवानों को अब तक प्रमाणपत्र नहीं बांटे गए हैं। डीओ पीसी पांडेय ने जवानों को 25 अगस्त तक प्रमाणपत्र देने का आश्वासन दिया। मौके पर दिलावर सिंह, विजेंद्र सिंह चौहान, रविंद्र, महेंद्र चौहान, निर्मल कुमार, मुकेश चौहान, नवीन बिष्ट, विजय, राजेश नेगी, जसपाल वर्मा, राजेश आदि शामिल रहे।