बाईपास निर्माण के सर्वे में परिवर्तन की मांग
सनेह क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र के सभी वार्ड वासियों ने शासन से कोटद्वार बाई पास के निर्माण के लिए बन रही सड़क का सर्वे परिवर्तन करने की मांग की है। इस संबध में वार्ड वासियों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को सनेह क्षेत्र के लोग कुंभीचौड़, वार्ड नं. 2 पार्षद अनिल रावत के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में प्रस्तावित बाई पास के लिए सनेह क्षेत्र में भूमि का सर्वे किया जा रहा है, जिस भूमि का सर्वे किया जा रहा है वहां पर बड़ी संख्या में मजदूर और अनुसूचित जाति के लोगों के आवास हैं। सर्वे के कारण वे लोग अपने घरों से बेघर हो जायेंगे। ज्ञापन में बाईपास को नदी के किनारे बनी सड़क और नदी तटो पर तटबंध बनाते हुए बनाने की मांग की गई है ताकि वहां रह रहे लोगों के आवासों को कोई नुकसान न पहुंचे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महिपाल सिंह, कौशल्या देवी, बलजीत सिंह, रामकुमार, भगवती देवी, जगमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, सुलोचना देवी, सुदरमणी सेमवाल, मनीष सिंह, ममता देवी, आनंद सिंह और अब्दुल रहीम सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल रहे।