जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन कस्याली से पोषित नालीखाल, सिमलना, जौरासी तल्ली व जौरासी मल्ली सहित अन्य गांवों के ग्रामीण सब स्टेशन से जा रही विद्युत लाइनों की जर्जर हालत से परेशान हैं। हालत यह है कि एक गांव में बिजली गुल होने से सभी गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है और ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है।
गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती की ओर से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में विद्युत सब स्टेशन कस्याली से पोषित सभी विद्युत लाइनों की हालत जर्जर हो रखी है। इस कारण स्टेशन से पोषित किसी न किसी गांव में विद्युत समस्या हर समय बनी रहती है। इस कारण अन्य गांवों की आपूर्ति पर भी असर पड़ता है। कहा कि क्षेत्रीय गांवों की विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरशन की ओर से सब स्टेशन कस्याली के द्वितीय खंड की स्थापना का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। कहा कि इस कार्य के लिए लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन में उन्होंने प्रबंध निदेशक से इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।