मालन नदी का चेनेलाइजेशन कराने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समाजसेवी आरसी कोठारी ने मालन नदी का चेनेलाइजेशन कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बरसात के समय नदी उफान पर रहने से कई काश्तकारों की कृषि भूमि नदी में समा गई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग ने अपनी सम्पत्ति को वन निगम के हवाले किया है।
आरसी कोठारी ने बताया कि पूर्व में भी वन विभाग और शासन को कई बार मालन नदी का चेनेलाइजेशन कराने की मांग को लेकर पत्र भेजे गये, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मालन नदी का सही तरीके से चेनेलाइजेशन न होने के कारण काश्तकारों की करीब 600 बीघा भूमि नदी के बहाव में बह गई। इस अलावा वन विभाग की भी कई हेक्टेयर भूमि नदी में बहाव में समा गई। उन्होंने कहा कि नदी किनारे सुरक्षा दीवार नहीं होने से बरसात में लोगों की जान का खतरा बना रहता है। साथ ही हर साल बरसात में काश्तकारों की कृषि भूमि भी नदी में समा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से नदी का चेनेलाइजेशन कराने की मांग कर रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।