भाकियू ने की मुआवजे की मांग
चम्पावत। भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर सूखे और बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर समय से किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लोहाघाट के रामलीला मैदान में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन करायत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर किसानों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि रवी की फसल सूखे की भेंट चढ़ गई और बारिश के कारण खरीफ की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से किसानों को तुरंत राहत देने की मांग की है। किसानों ने कहा कि बैंक फसली ऋण पर किसानों की पांच फीसदी की राशि वसूल रहा है और केवल ढ़ाई फीसदी का नुकसान दिखाया गया है। जबकि 80 फीसदी किसानों का नुकसान हुआ है। मौके पर मोहन चन्द्र चौबे, देवी दत्त जोशी, दया किशन चौबे, केशव दत्त चौबे, मदन पुजारी, गणेश दत्त चौबे, उमेश जोशी, मंजू बिष्ट, पुष्पा चौबे, पार्वती चौबे, फकीर राम, गणेश राम आदि मौजूद रहे।