चमोली : नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग की सभासद रीना रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बहुगुणानगर व सुभाषनगर में आपदा से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। सभाषद ने कहा कि कई वर्षों से जमीन धंसने के कारण कर्णप्रयाग के बहुगुणानगर एंव सुभाषनगर में 25 मकानों में दरारें आ रही हैं। जिसमें कुछ लोगों द्वारा अपने मकानों को छोड़ दिया गया है तथा कुछ लोग आज भी उन्ही टूटी मकानों पर अपना जीवन यापन कर रहे है। कहा कि उक्त प्रकरण में संबंध में पूर्व में आपदा सचिव ने दौरा किया, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। प्रभावितों द्वारा संबंधित प्रकरण में पुन: जांच करने का अनुरोध किया गया है। यदि उक्त प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया जाता है तो आगामी वर्षाकाल में संबंधित मकानें पूर्वरूप से क्षति हो सकती है। उन्होंने डीएम से प्रकरण में कार्यवाही करने की मांग की है। (एजेंसी)