गणाई मोल्टा सड़क के निर्माण की मांग
चमोली : पातालगंगा-गणाई-मोल्टा सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि जोशीमठ विकास खंड के पातालगंगा क्षेत्र से लगे गणाई, कोट, दाणमी और नौली ग्वाड़ गांव के करीब 300 परिवार सड़क के अभाव में अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर रहे हैं। वर्ष 2020 में शासन से पातालगंगा-गणाई-मोल्टा (7 किमी.) सड़क को राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिली। 23 दिसंबर वर्ष 2022 में सड़क की वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। गत वर्ष दिसंबर माह में भू-वैज्ञानिकों ने क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य किया और भूस्खलन क्षेत्र को देखते हुए सड़क के समरेखण को बदलने का सुझाव दिया है। लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, ग्राम प्रधान गणाई कांता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विमला देवी, रजनी, रेखा, मनोरमा और पूर्व प्रधान बनवारी लाल ने कहा कि सड़क न होने से गणाई, कोट, दाणमी और नौली ग्वाड़ गांव के ग्रामीणों को करीब छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। (एजेंसी)