लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालिनी किसान पंचायत कण्वघाटी भाबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से उनके आवास पर मुलाकात की। किसान पंचायत ने बरसात से क्षतिग्रस्त लालढांग मार्ग की अविलंब मरम्मत कर उस पर यात्री वाहनों का संचालन शुरू कराने की मांग की है। कहा कि बीते वर्ष तक वन विभाग बरसात का सीजन खत्म होते ही एक अक्तूबर को इस मार्ग को आवागमन लायक बना देता था। लेकिन इस बार माह के अंतिम सप्ताह तक भी इसे नहीं खोला जा सका है। इससे क्षेत्र के काश्तकारों को परेशानी हो रही है।
मालिनी किसान पंचायत के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी, महासचिव मधूसूदन सिंह नेगी, पार्षद राकेश बिष्ट, सुखपाल शाह व मनीष भट्ट ने लालढांग मार्ग के अभी तक न खुलने से होने वाली दिक्कतें विस अध्यक्ष को बताई और मांग पत्र सौंपा। बताया कि चिलरखाल-लालढांग मार्ग से पौड़ी और हरिद्वार जिले के गांवों के लोग खेती के काम से आवागमन करते हैं। वर्ष 1915 में लैंसडौन वन प्रभाग की दो रेंजों कोटद्वार और लालढांग के राजाजी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शामिल करने से लोगों पर अनावश्यक शिंकजा कसा जा रहा है, जबकि यह मार्ग वन विभाग की नियमित दिन और रात की पैट्रोलिंग के लिए भी बहुत जरूरी है। अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को मार्ग को खुलवाने का भरोसा दिलाया है।