सड़क और पेयजल लाइन निर्माण की मांग
रुद्रप्रयाग। जखोली की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर सरकार से सड़क, पेयजल, खेल मैदान विस्तारीकरण सहित तहसील जखोली में रजिस्ट्रार नियुक्त करने की मांग की है। गुरुवार को विकासखण्ड जखोली के जीएमवीएन में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित जखोली ब्लाक के जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर शासन व सम्बन्धित विभागों को ज्ञापन भेजे हैं। बैठक में प्रधान देवल शम्भु प्रसाद उनियाल, प्रधान जखोली लखपति देवी, प्रधान ललूड़ी शीला भण्डारी, प्रधान मखेत शशि देवी, प्रधान कपणियां रितूराज, बदरी केदार मंदिर समिति सदस्य रणजीत राणा, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष महावीर पंवार, धूम सिंह रावत, दिनेश उनियाल सहित कई लोगों ने बैठक में ग्राम पंचायत देवल के खरियाल तौक से राजकीय महाविद्यालय होते हुए राजकीय इण्टर कालेज रामाश्रम तक चार किमी मोटर मार्ग स्वीत करने, तहसील जखोली में भूमि सम्बन्धी रजिस्ट्री कराने हेतु रजिस्ट्रार नियुक्त करने, आश्रम मखेत घरड़ा मोटर मार्ग पर पूल निर्माण के साथ ही डामरीकरण करने,नागराजा सौड़ को मिनी स्टेडियम में विस्तारीकरण करने सहित हिलांऊ जखोली ललूड़ी पेयजल लाइन मरम्मत कार्य करने,स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्लाक मुख्यालय में कूड़ा दान लगाने आदि मांग कर शासन को ज्ञापन भेजा है। बैठक में कई जनप्रतिनिधगण मौजूद थे।