जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में स्वास्थ्य शिविर लगवाने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास ने नगर निगम से सहयोग की अपील की है। इस संबंध में सदस्यों ने महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया।
गुरुवार को महापौर से मुलाकात करते हुए जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने कहा कि भारत स्वाभिमान न्यास के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विगत 2005 से योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नियमित योग कक्षाएं भी संचालित हो रही है, जिसमें लोगों को संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। कहा कि लोगों के अनियमित दिनचर्या व गलत खानपान के चलते मोटापा जानलेवा बनता जा रहा है, जिसके लिए संस्था की तरफ से जन चेतना शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है। जन चेतना शिविरों के लिए नगर निगम का सहयोग की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने महापौर से नगर निगम के अधिकारियों की सहभागिता निश्चित करवाने का आग्रह किया है।