डीडीहाट जिला गठन की मांग फिर से मुखर
पिथौरागढ़। नए सीएम बनते ही डीडीहाट जिला गठन की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। जिला गठन को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा अब जिला गठन को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। इस दौरान मोर्चा ने इस मामले में जल्द सीएम से मिलने का निर्णय लिया। मंगलवार को रामलीला मैदान में जिला डीडीहाट संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के संरक्षक डीएस पांगती ने कहा लंबे समय से डीडीहाट जिला गठन की मांग की जा रही है। लेकिन आज सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया। कहा अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। जिले की मांग को लेकर युवाओं एवं बुजुर्गों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। कुंडल कन्याल ने कहा जनांदोलन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा जाएगा। बार ऐसोसिएशन के रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा की डीडीहाट जिले के सभी मानकों को पूरा कर रहा है। जल्द जिला गठन की मांग को लेकर सूबे से नए सीएम से शिष्टमंडल मुलाकात करेगा। इस मौके पर हर्षित महरा एवं गौरव कार्की को प्रचार मंत्री नियक्त किया गया।