नई टिहरी। प्रतापनगर के विधानसभा के अंतर्गत ढुंग और बडोन गांव में अज्ञात जानवर ने आठ बैलों को मार दिया। प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि कुछ दिनों से एक अज्ञात जानवर रात को ग्रामीणों के बैलों पर हमला कर उन्हें मार रहा है।
पूर्व विधायक ने डीएफओ से मांग की है, उक्त जानवर को मारने के लिए वन विभाग गांवों में शूटर को तैनात करें। कहा जब तक शूटरों की तैनाती नहीं हो जाती है तब तक वन विभाग ढुंग और बडोन गांव में अपनी गस्ती टीम भेजे। बताया पिछले कुछ दिनों से उक्त गांवों में एक अज्ञात जानवर ग्रामीणों के पालतू बैलों के कंधों पर हमला कर उन्हें मार रहा है। अमूमन देखा गया है कि गुलदार जानवरों के गले पर हमला कर उन्हें मारता है, लेकिन उक्त जानवर बैलों के कंधों पर हमला कर उन्हें मार रहा है। ग्रामीणों में भी अज्ञात जानवर के हमले से दहशत में है। उन्होंने डीएफओ से शीघ्र उक्त गांवों में गस्ती टीम तैनात करने के साथ काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग भी की है।