पिथौरागढ़()। देवभूमि शिक्षा केंद्र ने प्रधानमंत्री से जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट सहित न्यूरोलोजिस्ट आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। निदेशक डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने इस संबंध में एडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जोशी ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने पर मरीज को एक घंटे के भीतर हृदय रोग विशेषज्ञ से उपचार की आवश्यकता होती है, लेकिन जनपद के मरीज को नजदीकी हृदय रोग विशेषज्ञ के पास हल्द्वानी पहुंचने में छह-सात घंटे व बरेली पहुंचने में सात-आठ घंटे लगते हैं। कहा कि आए दिन रोगी समय पर इलाज न मिलने से जान तक गंवा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से सीमांत जनपद में रहने वाले लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है।