चमोली : गैरसैंण नगर पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन भंडारी ने नगर में एसडीएम और तहसीलदार की स्थाई तैनाती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। भंडारी ने ज्ञापन में नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। भंडारी ने ज्ञापन में मांग की है कि गैरसैंण तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की स्थाई तैनाती की जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में सुचारुता बनी रहे। इसके अलावा उन्होंने नगर के बदहाल हाईवे के सुधार के लिए एनएच शाखा रुद्रप्रयाग से कदम उठाने, बंद पड़ी टनकपुर गैरसैंण रोडवेज सेवा को पुन: शुरू करने, और गो सदन बनाने के लिए भूमि उपलब्धता पर विचार करने की भी मांग की है। उन्होंने नगर में पेयजल और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने की दिशा में विभागों को निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष भंडारी का कहना है कि जन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी और वह इस दिशा में सशक्त कदम उठाएंगे। (एजेंसी)