जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने कोटद्वार, लैंसडौन व चौबट्टाखाल क्षेत्र के बेहतर विकास की मांग उठाई है। कहा कि पर्यटन स्थलों को बेहतर तरीके से विकसित किया जाना चाहिए। इस दौरान पहाड़ में सड़कों का चौड़ीकरण, सैनिक स्कूल खोले जाने, नेशनल स्कूल आफ ला खुलवाए जाने, नयार नदी से पंपिग योजना बनाए जाने व नार्थ कार्बेट रिजोर्ट व कार्बेट टाइगर रिजर्व सहित अन्य मांगें उठाई गई।
नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व सचिव अतुल भट्ट ने सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कोटद्वार में बुद्धा पार्क-डिग्री कालेज-मवाकोट-कण्वाश्रम मोटर मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने की मांग की है। कहा कि मवाकोट-कलालघाटी के बीच में नदी पर पुल का निर्माण भी हो। लैंसडौन पर्यटक स्थल को जाने वाले फतेहपुर-लैंसडौन मोटर मार्ग को वन वे किए जाने, कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने की मांग की है। इसके अलावा लैसडौन, द्वारीखाल, चेलूसैंण क्षेत्र जहां भी संभव हो, वहां पर प्रथम सीडीएस विपिन रावत के नाम पर सैनिक स्कूल की स्थापना किए जाने, ज्वाल्पा धाम मंदिर का जीर्णोद्धार किए जाने, जयहरीखाल के खेल मैदान की मरम्मत किए जाने क्षेत्र के पैदल ट्रैकों की मरम्मत किए जाने की मांग की है।