मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य की अवधि बढ़ाने की मांग की

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य संपादित न होने पर सवाल उठाये है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए हड़ताल पर गये बीएलओ एवं स्थानातरंण हो चुके सुपरवाइजरों के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग की है। साथ ही सही मतदाता सूची भी उपलब्ध करवाते हुए घर-घर जाकर मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य को सम्पादित करवाने एवं मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा़ॅ चंद्रमोहन खरक्वाल ने कहा कि वर्तमान में चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार 15 सितम्बर 2021 तक मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य को सम्पादित किया जाना है, लेकिन वर्तमान में जिन कर्मचारियों को बीएलओ की डयूटी दी गयी है, उनमें अधिकांश हड़ताल पर है, जिससे वोटर लिस्ट में नये वोटरों का नाम दर्ज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को सुपर वाइजर बनाया गया है, उनमें से कई के स्थानातंरण हो गये है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक नये सुपरवाइजरों की लिस्ट जारी नहीं की है। जिलाध्यक्ष डा़ॅ चंद्रमोहन खरक्वाल ने मतदाता पुर्ननिरीक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत जान बूझकर ऐसे कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, ताकि वोटर लिस्टों का पुर्ननिरीक्षण कार्य सम्पादित न हो। जिससे सत्ताधारी दल को इसका सीधा लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह रावत, सोशल मीडिया अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसांई, बृजपाल सिंह नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *