अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों की नगर पंचायत सभागार में रविवार को हुई बैठक में लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार से क्षैतिज आरक्षण लागू करने के साथ ही समान पेंशन व्यवस्था करने की मांग की गई। रविवार को आंदोलकारी संगठन के प्रदेश संयोजक बीरेंद्र बजेठा ने कहा 2 अक्तूबर को त्रिमूर्ति चौक पर मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्घांजलि दी जाएगी। इस मौके पर गैरसैंण स्थायी राजधानी, प्रदेश में ठोस भू-कानून लागू करने सहित पूरे प्रदेश का परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर किए जाने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा आगामी चुनावों में आंदोलनकारियों की मांगों को घोषणापत्र में शामिल करने वाले दल को समर्थन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनोज अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन मोहन चंद्र तिवारी ने किया। यहां गोपाल सिंह राणा, दान सिंह राणा, कुंदन राम, तेज सिंह खम्पा, गोपाल सिंह, चंदन नेगी, बिपिन पंत आदि रहे।