जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लड़कीपड़ाव में स्थित स्टेडियम के विस्तारीकरण की मांग उठाई है। कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के बेहतर संचालन के लिए इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
क्लब के महासचिव अतुल भट्ट ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व खेल मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजे। कहा कि स्टेडियम में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाता। कई प्रतियोगिताओं को करवाने में परेशानी होती है। स्टेडियम में बेहतर तरीके से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो, इसके लिए इसके समीप स्थित वन विभाग की भूमि हस्तांतरित की जानी चाहिए। साथ ही स्टेडियम में बास्केट बाल ग्राउंड का भी निर्माण करवाया जाना चाहिए। कहा कि स्टेडियम में वर्षों से रंगरोहन का कार्य भी नहीं हुआ है। कहा कि सरकार को ग्रास्टनगंज, झंडीचौड़, सत्तीचौड़, काशीरामपुर सहित अन्य स्थानों पर खेल मैदान व जिम का निर्माण भी करवाना चाहिए, जिससे क्षेत्र के बच्चों में खेल प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह बढ़ें।