डाकसेवक के पद पर आवेदन की तिथि बढाने की मांग
चम्पावत। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली आवेदन की तिथि को बढ़ाने की मांग पर युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। बेरोजगार संघ के सचिव सुभाष सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिनकी अंतिम तिथि 22 सितंबर रखी गई है। युवाओं ने कहा कि बीते 15 दिनों से अधिक समय से ऑनलाइन आवेदन विभाग की साइट में नहीं हो पा रहे हैं। जिससे युवा परेशान हैं। युवाओं ने सीएम से आवेदन की तिथि बढाने की मांग उठाई है। इस मौके पर प्रकाश सिंहए नवीन चन्द्रए दीपक कुमारए राम सिंहए दया किशनए अंकितए महेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।