अंकित हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग
पिथौरागढ़। नामिक में अंकित के मौत के मामले में भीम आर्मी ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। गुरुवार को एडीएम को ज्ञापन देकर अंकित के परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। गुरुवार को यहां अंकित की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि नामिक गांव में अंकित नाम के युवक की हत्या कर दी और साथी युवक ने भागकर अपनी जांच बचाई। तीन लोगों को प्रशासन ने गिरफ्तार किया है,कहा कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसकी प्रशासन को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इस दौरान भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद बौद्घ सहित अन्य लोग शामिल रहे।