बाढ़ सुरक्षा के उपाय करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत खालू स्थित असिंगी गांव के ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पूर्व भारी बारिश होने पर गांव के समीप जंगल से बड़ी मात्रा में मलबा आया। जो ग्रामीणों के घरों में घुस गया। जिससे करीब 8 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्रामीणों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए बाढ़ सुरक्षा के उपाय जल्द किए जाय। असिंगी की बुजुर्ग ग्रामीण वरदना देवी, राकेश चमोली, मनोज नेगी व वीरु नेगी ने बताया कि 13 जून की रात को भारी बारिश के बाद गांव के समीप जंगल से भारी मलबा आया। जो ग्रामीणों के घरों में घुस गया, जिससे गांव के 8 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में करीब 30 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों में बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा आने से डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों को भविष्य में इस तरह की प्राकृतिक आपदा से न जूझना पड़े इसके लिए बाढ़ सुरक्षा के उपाय जल्द किए जाय।