फुटपाथ खाली करवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर व्यापार सभा ने प्रशासन ने सड़क किनारे फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। कहा कि फुटपाथ पर सजी दुकानों के कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
श्रीनगर व्यापार सभा ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। व्यापार सभा ने कहा कि शहरभर में फुटपाथों पर बाहर से आये व्यापारी बिना दुकान का किराया और जीएसटी चुकाए विभिन्न प्रकार का सामान धड़ल्ले से बेच रहे है। जिससे स्थानीय व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। व्यापार सभा ने प्रशासन से मामले में जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, सचिव अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, उपाध्यक्ष नवनीत जैन, राजेन्द्र सिंह सहित 30 व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए जल्द श्रीनगर में फुटपाथों पर व्यापार करने वाले बाहरी लोगों को हटाने की मांग की है। कहा कि इससे श्रीनगर के व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा, जो जीएसटी और दुकान का किराया देकर व्यापार कर रहे है। कहा कि फुटपाथों पर अवैध रूप से व्यापार करने वाले लोगों के कारण स्थानीय व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। बता दे कि श्रीनगर शहर में फुटपाथ बेचने वाले ही स्थानीय व्यापारी है। जिन्होंने 3 से 5 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से दुकान किराये पर दे रखी हैं। जिसमें सब्जी, चूड़ी, कपड़े, प्लास्टिक के सामान सहित कई तरह की दुकानें लगायी गई है। जबकि फुटपाथ खाली कराने के लिए कई बार अभियान चला है, किंतु अभियान लगातार न चलने के कारण दुकानें फुटपाथों पर फिर से सजने लगती है। इधर एसडीएम अजयवीर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि इस संदर्भ में पुलिस को चेकिंग हेतु निर्देशित किया जाएगा।