आजीविका समूहों को दुग्ध प्रोत्साहन राशि देने की मांग फिर हुई तेज
अल्मोड़ा। आजीविका समूहों के सदस्यों को दुग्ध प्रोत्साहन राशि देने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। आजीविका समूहों के सदस्यों ने अल्मोड़ा में डीएम से मुलाकात कर दुग्ध सहकारिता समिति आंचल की तरफ से पुनरू बोनस राशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। डीएम के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे दीपक करगेती के नेतृत्व में आजीविका समूहों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर दुग्ध उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मार्च 2018 तक आजीविका समूहों के दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध सहकारिता समिति की दुग्धसंघ की ओर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती थी। जिससे समूह पशुपालन व दुग्ध उत्पादन की दिशा में प्रेरित होते रहे थे। लेकिन मार्च 2018 के बाद प्रोत्साहन राशि का वितरण बंद कर दिया गया। पहाड़ों में जंगली जानवरों की समस्याओं सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण कास्तकार खेतीबाड़ी छोड़ दुग्ध उत्पादन के माध्यम से गुजर-बसर कर रहे हैं। लेकिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण उत्पादक अपने दुग्ध उत्पादों को अन्यत्र बेचने को विवश हो चले हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में आजीविका समूह धामस, देवलीखान, मटेला, बिमोला, हवालबाग आदि समूहों के सदस्य शामिल रहे।