चौमेल-लोहाघाट मोटर मार्ग में हटमिक्स की मांग
चम्पावत। चौमेल-लोहाघाट मोटर मार्ग में हटमिक्स करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की बदहाली पर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि चौमेल-लोहाघाट मोटर मार्ग को हटमिक्स से पक्का करने की मांग को लेकर कई बार लोनिवि, एसडीएम सहित जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया। मगर इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से विभाग, शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधि पीठ किए हुए हैं। ग्राम प्रधान महर ने कहा कि मोटर मार्ग में करीब 15 वर्षों से डामरीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोनिवि खानापूर्ति के नाम पर सड़क में पैच वर्क कर रहा है। चेतावनी दी कि अगर जल्द मोटर मार्ग में हटमिक्स का कार्य शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अजय बिष्ट, नवीन पाठक, आशा बिष्ट, कल्याण राम, करन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, ज्योति महर आदि रहे।