श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग तहसील के भल्ले गांव में कथित लव जिहाद की घटना को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट के नेतृत्व में कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी नीलू चावला को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की। गणेश भट्ट ने रात 10 बजे के बाद संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी बढ़ाने और सभी इंटर कॉलेजों में लव जिहाद व लैंड जिहाद पर जागरूकता शिविर आयोजित करने की मांग की। ग्रामीणों ने युवाओं को कानूनी और सामाजिक रूप से जागरूक करने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर कुलदीप राणा, सुमन लाल, सौरभ शाह, दिवाकर बंगवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)