प्रेमनगर अस्पताल के उच्चीकरण की माँग
देहरादून। प्रेमनगर अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि प्रेमनगर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में प्रेमनगर व उसके आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं। लेकिन यहां पर सुविधाओं का अभाव होने के चलते लोगों को वापस लौटना पड़ता है। निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है। अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन की कमी है, जिसकी वजह से जनता लंबे समय से परेशान है। कोरोनाकाल में इनकी ज्यादा जरूरत पड़ी, लेकिन सुविधा नहीं मिलने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल के पास ही रेशम विभाग की जमीन खाली पड़ी है उसको अधिकृत कर वहां पर अस्पताल का उच्चीकरण किया जा सकता है। जिससे लोगों को लाभ मिल सकता है। परिषद् के संयोजन एवं पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अशोक मल्होत्रा, जहांगीर खान, राजेंद्र मौर्य, अमन बत्रा, हरचरण सिंह, दीपा चौहान, नीलम देवी, विक्की नायक, अनुराग, अनीश कौशल, प्रवीण वर्मा अखिल एहेंद्र , अशोक वर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।