जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने की मांग की
रुद्रप्रयाग। प्रधान संगठन ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बेहतर कार्य करने वाले प्रधान संदीप पुष्पवान व योगेंद्र नेगी को सम्मानित करने की मांग की। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान व मीडिया प्रभारी योगेंद्र नेगी द्वारा निरन्तर क्षेत्र की जनता को जनजागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इन प्रधानों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर तहसील प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर सामंजस्य से गांवों में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। जिसका परिणाम यह है कि हमारा जिला आज वेक्सिनेशन में सबसे आगे पंक्ति पर खड़ा है। उन्होंने कहा की जहां ग्राम प्रधान संदीप पुष्पवान ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सेम्पलिंग करने का प्रयास किया वहीं प्रधान योगेंद्र नेगी ने 18 से 44 वर्ष के लोगों को स्लट बुक करने में मदद की है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि ग्राम प्रधान पैंज संदीप पुष्पवान व दैड़ा के प्रधान योगेंद्र नेगी द्वारा कोरोना महामारी में हजारों लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाई गयी। जो बेहद सराहनीय है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा इन जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी,खाट योगेंद्र प्रसाद,करोखी पिंकी देवी,पाली प्रेमलता देवी,उषाड़ा कुंवर सिंह,रांसी कुंती देवी आदि शामिल थे।