श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय राजमार्ग से चौरास मोटर पुल को जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ा है। मार्ग की मरम्मत न किए जाने पर जिला पंचायत सदस्य मढ़ी चौरास निर्मला भंडारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस संबंध में निर्माण खंड लोनिवि श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि चौरास मोटर पुल को जोड़ने वाले इस मार्ग से चौरास क्षेत्र के गांवों के लोग सहित गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले छात्र, शिक्षक व कर्मचारी बड़ी संख्या में आवाजाही करते हैं। मगर मार्ग के जगह-जगह ऊबड़-खाबड़ होने से आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। मार्ग पर तेज ढलान व चढ़ाई होने से यह दिक्कतें और भी बढ़ रही हैं। उन्होंने तत्काल मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की। (एजेंसी)