शहर में सार्वजनिक प्याऊ की स्थिति में सुधार की मांग
समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर के सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही राहगिरों को पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
भाबर निवासी मनोज सिंह, सत्यपाल नेगी, राघव कुमार ने समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि बाजार के साथ ही भाबर क्षेत्र में पचास से अधिक सार्वजनिक प्याऊ हैं। लेकिन, अधिकांश प्याऊ बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। प्याऊ की टंकियों में पानी तक जमा नहीं हो रहा है। ऐसे में राहगिरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि पूर्व में शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ज्ञापन में कोटद्वार बस अड्डे के समीप भी एक सार्वजनिक प्याऊ बनवाने की मांग उठाई गई। कहा कि कोटद्वार बस अड्डे में हर रोज पहाड़ व मैदान से सैकड़ों यात्री पहुंचते हैं। गर्मी में उन्हें पानी के लिए नहीं भटकना पड़े इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।