जाबरी-कांदी-मोहनखाल मोटर मार्ग की सुधारीकरण की मांग
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ तहसील में जाबरी-कांदी-मोहनखाल मोटर मार्ग को बने हुए करीब सात साल से अधिक समय हो गया है किंतु उक्त मोटर मार्ग पर करीब दस साल से स्थानीय वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस बावत मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए शीघ्र मोटर मार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की है ताकि सड़क पर वाहनों का संचालन हो सके। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा कि आठ किमी लंबे मोटर मार्ग को चार किमी तक पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग और चार किमी सड़क का निर्माण कार्य लोनिवि ऊखीमठ की ओर से हुआ है। जबकि यह मोटर मार्ग रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कई गांवों को जोड़ता है। कार्तिक स्वामी मंदिर के लिए कनकचौरी भी इस मोटर मार्ग से पहुंचा जा सकता है। बावजूद उक्त मोटर मार्ग के निर्माण कार्य पूरा होने के सात साल बाद भी परिवहन विभाग से इसे स्वीति नहीं मिल पाई है। परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग से करीबी पांच साल पहले इसका सर्वे किया गया था। जिसमें मार्ग का निमार्ण कार्य मानकों के अनुरुप न होने से इसे वाहन संचालन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। उक्त मोटर मार्ग का निमार्ण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है। जिससे इस मार्ग पर हादसों का भय बना रहता है। कहा कि आरटीओ की स्वीति न मिलने से आज तक मोटर मार्ग पर सार्वजनिक बसों का संचालन नहीं हो रहा है। साथ ही गांव के लोग बीमारी और आपातकाल की स्थिति में एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है। सड़क खराब होने से यहां एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उक्त मोटर मार्ग की जांच कर मोटर मार्ग का दोबारा सुधारीकरण कर आरटीओ से स्वीति के बाद सार्वजनिक वाहनों के संचालन करवाने की मांग की है।