स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के उद्घाटन की मांग
हल्द्वानी। जेल रोड चौराहे पर सौंदर्यीकरण के साथ स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की है। 10 महीने का समय गुजरने के बावजूद मूर्ति का कपड़े से ढककर रखा गया है। इस मामले में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। दो हफ्ते में मूर्ति का उद्घाटन न करने पर आंदोलन की चेतावनी देने के साथ खुद कपड़ा हटाने की बात कही है। नगर आयुक्त उपाध्याय ने परिषद कार्यकर्ताओं को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मूर्ति के उद्घाटन का आश्वासन दिया है।