ग्राम प्रहरियों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। ग्राम प्रहरियों ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है। साथ ही कोरोना काल में किये गये कार्यों के लिए सम्मानित करने, आपदा राशि की घोषणा पर जल्द जीओ जारी करने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रहरी संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश निराला ने कहा कि 2004 से आज तक उन्हें मात्र दो हजार रूपए मानदेय मिल रहा है, इस महंगाई में इस राशि से कैसे परिवार का भरण पोषण होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरियों को पीआरडी जवानों के बराबर मानदेय दिया जाना चाहिए। कोरोना काल में ग्राम प्रहरियों ने प्रवासियों के लिए कोविड सेंटरों में राशन ले जाना, रिपोर्ट भेजने सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए, लेकिन सरकार ने उन्हें किसी भी प्रकार के सम्मान लायक नहीं समझा। उन्होंने बताया कि काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा 5000 रुपए की सहायक आपदा राशि की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार ने अभी तक उस पर अभी तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया। बैठक में कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह रावत, मुकेश चंद्र, अमित रावत, जगनमोहन सिंह, सोहनलाल, राम सिंह, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।