स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग
बागेश्वर। गरुड़ के वरिष्ठ नागरिकों ने गरुड़ बाजार में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग भी की है। गरुड़ बाजार में दोपहिया वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिससे आए दिन वरिष्ठ नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। दोपहिया वाहनों की टक्कर से अब तक कई वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्ग घायल हो चुके हैं। बाइकर्स का गति पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिससे स्कूली बच्चे व महिलाएं भी सड़क पर चलने में डरी व सहमी रहती हैं। पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, मोहनदा, दीवान नेगी, कैलाश चंद्र जोशी, जीत सिंह नेगी, एडवोकेट डीके जोशी आदि ने बाजार में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने और पुलिस से गति पर नियंत्रण रखने की मांग की है।