फ्रंट लाइन वर्करों का बीमा करने की मांग
टिहरी। उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोविड काल में सरकारी और गैर सरकारी फ्रंट लाइन वर्करों का बीमा करने की मांग की है। कहा फ्रंट लाइन वर्कर अपनी जान दाव पर लगाकर इस संकट काल में कोरोना महामारी को हराने में लगे हैं। उजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रताप गुसाईं ने कहा कि कोरोना फ्रंट लाइन वर्करों मेडिकल स्टॉफ, पुलिस, नगरपालिका, नगर पंचायत, मीडिया कर्मी सहित तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों कोरोना महामारी से पीड़ित और कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे है। ऐसी नाजुक स्थिति में जब कोई भी हेल्थ वर्कर अपने घर से काम पर निकलता है तो उसका परिवार चिंतिंत हो जाता है। सरकार को उन सभी लोगों का करीब एक करोड़ रुपये तक का बीमा करना चाहिए जो प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रुप से कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन में खड़े है। जिससे उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने सीएम से जनहित के मध्यनजर मामलें में उचित निर्णय लेने की मांग की है।