नई टिहरी : टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेजकर भिलंगना ब्लॉक के तिसरियाड़ा के युवक साहिल सिंह बिष्ट की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि साहिल बिष्ट की हरियाणा के अंबाला के एक होटल में होकर करता था। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा साहिल की हत्या कर दी गई। सांसद ने हरियाणा के सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि तिसरियाड़ा निवासी युवक अंबालाा के एक होटल में नौकरी कर परिजनों का लालन-पालन करता था। लेकिन जब यह अपनी ड्यूटी पर पहुंच रहा था,तो तभी कुछ गुंडों ने इनके साथ छिना झपटी कर चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में साहिल होटल के स्टाफ तक पहुंचा। किसी तरह स्टाफ ने साहिल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ज्ञापन में बताया कि साहिल बिष्ट अपने परिवार का अकेला नौकरी पेशा व्यक्ति था। उन्होंने साहिल की हत्या की न्यायिक जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। (एजेंसी)