लव जिहाद के विरूद्ध कानून बनाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में लव जिहाद के विरूद्ध कानून बनाने की मांग तेज हो गई है। अब बजरंग दल कोटद्वार ने राष्ट्रपति, राज्यपाल उत्तराखण्ड, उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर को पत्र भेजकर सख्त कानून बनाने की मांग की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू, सिख और जैन समुदाय के लोगों का मानसिक, सामाजिक, शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है।
बजरंग जल के जिला संयोजक आशीष सतीजा ने कहा कि श्रीनगर जम्मू कश्मीर में सिख परिवार की दो लड़कियों का अपहरण के पश्चात धर्मांतरण कर उनका विवाह उनसे आयु में कई साल बड़े मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों से कराया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को शीघ्र कठोर सजा दी जानी चाहिए। जिला सह संयोजक अविरल पंत ने कहा कि अपनी असल पहचान छिपा, धोखा देकर हिदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। बजरंग दल इसका विरोध करता है। इसका मकसद धर्मांतरण से जुड़ा है। उन्होंने लव जिहाद के विरूद्ध कड़े कानून बनाने की मांग राष्ट्रपति से की है। बजरंग दल ने प्रदेश में लव जिहाद के विरूद्ध कानून बनाने, हिंदू, सिख, जैन को सुरक्षा प्रदान करने, राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी ताकतों का उन्मूलन करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नगर संयोजक बजरंग दल हर्ष भाटिया, राज कौशिक आदि शामिल थे।