नई पाईप लाईन बिछाने व टैंक बनाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड जयरीखाल के ग्राम सभा सिसल्डी के पंजाई तोक में पिछले काफी समय से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजना रावत ने पेयजल समस्या पर जल संस्थान के अधिकारियों का ध्यान खींचा। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रमीणों की समस्या के निस्तारण के लिए नई पाईप लाईन बिछाने एवं पानी के टैंक बनवाने की मांग की।
रंजना रावत ने कहा कि विकासखंड जयरीखाल की ग्राम सभा सिसल्डी के पंजाई तोक में पेयजल की गंभीर समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसका तत्काल संज्ञान लेकर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में 30-40 परिवार पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि गांव की पाईप लाईन काफी पुरानी हो चुकी है। जिस कारण पाईप लाईन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। भारत सरकार की योजना घर-घर नल लगाने की योजना वर्तमान में चल रही है। ऐसे में ग्राम सभा के 30 से 40 परिवार पेयजल के लिए तरस रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में बीत जाता है। ऐसे में उनके दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे है। गर्मी के मौसम में पानी की खपत भी अधिक होती है। रंजना रावत ने कहा कि गांवों की सुविधा के लिए नई पाईप लाईन बिछाई जानी चाहिए और टैंक का भी निर्माण किया जाना जरूरी है।