हरिद्वार-कोटद्वार-रामनगर के लिए रेलवे लाइन बिछाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से हरिद्वार-कोटद्वार-रामनगर के लिए रेलवे लाइन बिछाने के लिए जल्द से जल्द सर्वे कराने की मांग की है। साथ ही पौड़ी मुख्यालय को भी रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजा है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने केंद्रीय मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल को रेल मार्ग से जोड़ा जाय। रेल मार्ग से जुड़ने से जहां दोनों मंडल की जनता को आने-जाने में समय की बचत होगी, वहीं आम आदमी पैसे में सुगम यात्रा कर सकेगा। इस रेल मार्ग के बनने से व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पिछले कई दशकों से हरिद्वार-कोटद्वार-रामनगर को सीधे रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग कर रही है, जिस पर पूर्व में औपचारिक सर्वें भी करवाया गया, लेकिन आज भी उक्त सर्वे औपचारिक होकर रह गया है। अभी तक गढ़वाल को कुमाऊ से हरिद्वार-कोटद्वार होते हुए रामनगर को रेलमार्ग से नहीं जोड़ा गया और ना ही कोई रेल मार्ग बनाया गया। अरविन्द वर्मा ने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन विकास के अभाव में आज भी वैसा ही है जब उक्त स्टेशन का निर्माण हुआ था, जबकि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। कोटद्वार से रेलवे लाइन को आगे बिछाने के लिए अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है। जबकि पौड़ी गढ़वाल की जनता रेलमार्ग को पौड़ी मुख्यालय व उससे आगे तक ले जाने की मांग कर रही है। लेकिन सत्ताधारी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा उक्त मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया, जिस कारण पौड़ी गढ़वाल के पूर्ण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। पौड़ी गढ़वाल के युवकों का पलायन करने का मुख्य कारण उक्त पूर्ण क्षेत्र का विकास ना होना है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के विकास के लिए पौड़ी मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़ा जाना आवश्यक है।