ग्राम प्रधान के पिता पर कानूनी कार्रवाई की मांग
चम्पावत। छीनीगोठ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के पिता और ग्राम प्रधान पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को छीनीगोठ के ग्रामीण संजय चौड़ाकोटी संग अन्य ग्रामीणों ने तहसील में एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि वह 29 मई की रात को अपने निजी कार्य से जा रहा था। इस दौरान डंपर और बाइक को ग्राम प्रधान के पिता दिनेश चंद जोशी ने मार्ग रोककर बाधित किया। बताया कि बाइक और डंपर को जब हटाने के लिए कहा गया तो वह अभद्र व्यवहार करने में उतारू हो गया। बताया कि मेरा किसी खनन या गाड़ी से कोई वास्ता नहीं है। उसने ग्राम प्रधान के पिता और ग्राम प्रधान पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। घ्यहां विजय सिंह बोहरा, सुनील गहतोड़ी आदि रहे।