मंगल पड़ाव सब्जी मंडी से शराब की दुकान हटाने की मांग
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव सब्जी मंडी के समीप लंबे समय से सरकारी देसी शराब की दुकान है। जहां पर आए दिन नशे में धुत लोग राहगीरों से अभद्रता करते हैं। व्यापार मंडल ने शराब की दुकान को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से की है। गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेश शर्मा व महामंत्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास देसी शराब की दुकान है। जहां सहकारी आंचल दूध डेयरी, प्राइमरी स्कूल व आंबेडकर पार्क भी है। वहीं नशे में धुत लोग आए दिन महिलाओं व बच्चों के साथ अभद्रता करते हैं। जबकि मौके पर मौजूद व्यापारियों से भी अभद्रता होती है। कहा कि कई बार शराब की दुकान स्थानांतरित करने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अब स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जो आंदोलन के लिए बाध्य हैं। उन्होंने जल्द ही शराब की दुकान स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रक्षित वर्मा, रेनू टंडन, गौरव गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजू रावत, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।