उत्तरखंड के मडुवा, किवी व झिंगोरे की मांग दिल्ली तक बढ़ी

Spread the love

बागेश्वर(। पशुपालन,दुग्ध विकास, मत्स्य पालन व सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नुमाइशखेत में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने 24 काश्तकारों को 30 लाख के व्याज रहित ऋण और बहुदेशीय प्राथमिक सहकारी समिति आरे और बागेश्वर को माइक्रो एटीएम प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मडुवा झंगोरा, कीवी की डिमांड दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में है, ये हमारी बडी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि स्टॉलों के निरीक्षण करते हुए मातृशक्ति द्वारा उन्हें जानकारी दी कि सरकार की योजनाएं उन तक पहुंच रही हैं। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार योजना बना सकती है, लेकिन धरातल तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने बताया कि वज्यूला की दो महिलाओं ने सरकार की गोट वैली योजना का लाभ लिया, जिससे उनको पहले साल 70 हजार की आमदनी हुई। वे आत्मनिर्भर हो रहे हैं उनका परिवार सशक्त हो रहा है। उन्होंने सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही सभी से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दैनिक जीवन में मानकों के प्रयोग को बढावा देने, मानवीकृत और प्रमाणीकृत सामान खरीदने गुणवतापूर्ण उत्पादों और सेवाओं की मांग करने और लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलायी। इस दौरान बागेश्वर विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *