आकाशवाणी केंद्र को आबादी से दूर बनाने की मांग
काशीपुर। आबादी के बीच प्रस्तावित आकाशवाणी केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम को मांगपत्र भेजा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को मांगपत्र देकर केंद्र शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है। सोमवार को नगर पंचायत महुआडाबरा के ग्रामीण एसडीएम सीमा विश्वकर्मा से मिले। उन्होंने बताया डीएम ने उनके घरों के नजदीक भूमि खसरा नंबर 299 आकाशवाणी केंद्र के नाम कर दी गई है। यहां आकाशवाणी केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। भूमि के आसपास आबादी, तीन विद्यालय हैं। आकाशवाणी केंद्र की स्थापना होने से उससे निकलने वाली तरंगों से मानसिक और शारीरिक क्षति होने की संभावना है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इस भूमि में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना पर प्रतिबंध लगाकर आबादी से दूर आकाशवाणी केंद्र की स्थापना करने की मांग की। उन्होंने आकाशवाणी केंद्र के नाम की गई भूमि के दाखिल खारिज को निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सलीम अहमद, सोनू ,संजय, मुकेश कश्यप, राधे सिंह, शीशपाल सिंह, अरविंद कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, ओमपाल सिंह, कपिल सिंह, रवि कुमार, संतोष सिंह, संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, गौरव चौधरी, पुनीत कुमार आदि शामिल रहे।