आदिबद्री में भंडारग्रह बनाने की मांग
चमोली। आदिबद्री तहसील की स्थापना को सात वर्ष से भी अधिक समय का समय बीत गया है लेकिन यहां एफसीआई का अपना गोदाम न होने के कारण खाद्यान्न भंडारण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि किराये के इस भवन में बिजली की सुविधा तक नहीं है।
क्षेपंस नवीन बहुगुणा, भाजपा के चांदपुर गढी मंडल अध्यक्ष जीएस रावत, विजय चमोला,आनंद कनवासी, नरेश बरमोला, केएस कठैत, नवीन खंडूड़ी आदि का कहना है कि एफसीआई के किराये के गोदाम की क्षमता मात्र 700 कुंतल की है जिससे यहां जरूरत के समय खाद्यान्न का पूर्ण भंडारण नहीं हो पा रहा है। यहां न तो सहायक खाद्य निरीक्षक का कार्यालय है और ना ही बैठने के लिए फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था। अब दिक्कत बढ़ती आबादी के साथ ही कोरोना के कारण बाहर से नौकरी छोड़ कर आये प्रवासियों के कारण बढ़ रही यूनिटों के कारण ओर भी जटिल हो गयी है। राशन भंडारण में परेशानी आ रही है। जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से शीघ्र आदिबद्री में अपना राशन का गोदाम बनाने की मांग की है। वहीं सहायक खाद्यय निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे के बताया कि जब कभी तीन माह की राशन एडवांस में आती है तो इसके भंडारण के लिए उनके पास उचित व्यवस्था नहीं है। जिससे राशन भंडारण में परेशानी आ रही है तथा उसी समय डीलर की व्यवस्था करनी पड़ती है।