डीएम से की सीटीएस के पदों पर भर्ती न करने की मांग की

Spread the love

टिहरी। एनएचएम से हटाये गये कर्मियों ने न्यायलय का हवाला देते हुये डीएम इवा श्रीवास्तव से एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर) के पदों पर भर्ती न करने की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में बताया गया है कि जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता है। तब तक पदों पर भर्ती न किया जाऐ। जयवीर सिंह, जितेंद्र रावत, विनोद रमोला व सुरेंद्र सिंह ने डीएम इवा श्रीवास्तव को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि उनका एसटीएस के पदों पर 2017 में चयन हुआ था। जिन्हें कुछ कारणवश हटा दिया गया था। जिसके उपरांत वह हाईकोर्ट की शरण में गये। उच्च न्यायालय के स्टे के चलते वे लगातार 2018 व 2019 में इन पदों पर काम करते रहे। 2020 में इन अभ्यर्थियों को एक बार फिर हटा दिया गया। जिसके चलते अभ्यर्थी फिर हाई कोर्ट गये हैं, लेकिन कोरोना के चलते कोर्ट में विधिवत सुनवाई न होने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है। जिसके चलते इन अभ्यर्थियों ने डीएम को पत्र भेजकर अपील की है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई तक इन पदों पर नियुक्ति न की जाऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *