व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की
रुद्रप्रयाग। नगर के व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्री सुबोध उनियाल से व्यापारियों के हितों को देखते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने चारधामों के कपाट खोलने के साथ पूजा अर्चना शुरू करवाई। इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, महावीर प्रसाद भट्ट, कांता नौटियाल आदि ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने कठिन परिस्थितियों में चारों धामों के कपाट खुलवाए और नियमित पूजा अर्चना शुरू करवाई, इसके लिए व्यापारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए व्यापारी सरकार के आदेश का शत प्रतिशत पालन कर रहे हैं। वरिष्ठ व्यापारियों ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की विकट समस्या पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हुए करीब 40 दिन हो गए हैं, ऐसे में पहाड़ों में छोटे-छोटे बाजार हैं और व्यापारियों के सामने अपने परिवार का खर्च चलाने का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सभी वर्ग के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो को सप्ताह में तीन दिन या प्रतिदिन कुछ समय के लिए प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि व्यापारियों के सामने पैदा हुए आर्थिक संकट से कुछ उन्हें राहत मिल सके और वह अपनी आजीविका को दोबारा पटरी पर ला सके। उन्होंने सरकार से इस मामले पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।