दो सप्ताह से बंद पड़े थराली-कुराड़ मोटर मार्ग को खोलने की मांग
चमोली। थराली के अंतर्गत थराली-कुराड़ मोटर मार्ग विगत दो सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क को सुचारू नहीं कर पाया है। जिस कारण क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय थराली से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणो ने प्रशासन से अवरुद्ध पड़े मार्ग को शीघ्र खोलने कि मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने बताया कि थराली-कुराड़ मोटर मार्ग बंद होने से पूरे क्षेत्र के लोग परेशानी में हैं। 12 वर्ष पहले थराली-कुराड़ मोटरमार्ग का पार्था गांव तक निर्माण हुआ था। प्रत्येक वर्ष बरसात में यह मोटर मार्ग बंद हो जाता है। सड़क में मलबा आ जाता है और पुस्ते टूट जाते हैं। सड़क में डामरीकरण भी नाममात्र का है, जो कि उखड़ चुका है। सड़क मार्ग बंद रहने से बीमार लोगों को पालकी में ले जाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। सामान्य और रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने हेतु लोगों को आठ से दस किमी पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने ?शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र थराली-कुराड़ मोटर मार्ग को बहाल किया जाए। बताया कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी थराली से वार्ता करेगा।