जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर-7 कौड़िया के पार्षद सुभाष पांडे ने नॉर्थ कार्बेट रिजॉर्ट के संचालन की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बूलनी से मुलाकात की। पार्षद ने कहा कि पूर्व में साजिश के तहत रिजॉर्ट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने सांसद से इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान पार्षद ने गढ़वाल सांसद को बताया कि पहले गढ़वाल मंडल विकास निगम ने फ्लशडोर फैक्टरी के संचालन के लिए सेना से करीब 9 एकड़ भूमि लीज पर ली थी। वर्तमान में यह भूमि पर्यटन विभाग के पास है और एडीबी के सहयोग से पर्यटन विभाग ने यहां नॉर्थ कार्बेट रिजॉर्ट बनाया हुआ है। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार और निगम की मिली भगत से साजिश के तहत पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया।