पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की
हरिद्वार। सलेमपुर निवासी राव हामिद अली ने सरकार से जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव देरी के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रैस को जारी बयान में राव हामिद अली ने कहा कि 31 मार्च को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार ने पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए थे। लेकिन पंचायत चुनाव में लगातार देरी होने की वजह जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा नियुक्त प्रसाशक व ग्राम विकास अधिकारी ना तो कभी ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपस्थित होते हैं और ना ही समय पर किसी व्यक्ति का कार्य करते हैं। अभी हाल ही में राज्य सरकार ने 1 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति को मूल निवास बनवाना है। जाति प्रमाण पत्र बनवाना ,परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्ड में करेक्शन, आय प्रमाण पत्र, सभी कार्यो को लेकर ग्राम प्रधान के पास जब गांव वासी जाते हैं तो ग्राम प्रधान बोल देता है कि मेरा कार्यकाल पूरा होने की बात कहतें है। ऐसी स्थिति में ग्राम की जनता किसके दरवाजे पर जाएं। ग्रामीण अपनी समस्याओं का हल नही करा पा रहें है। ग्रामीणों की परेशानियों के संबंध में ना तो प्रसाशक कुछ कर रहे हैं और ना ग्राम विकास अधिकारी राव हामिद अली ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार जिले में चुनाव कराने को लेकर गंभीर नहीं है।