कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने की मांग
चम्पावत। मिनिस्ट्रीय सर्विसेज एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के कार्मिकों के देयकों का समय से भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि भुगतान नहीं होने से कार्मिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को संगठन सचिव जीवन चंद्र ओली के नेतृत्व में कर्मियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त, मृतक शिक्षकों व कामिर्कों की पेंशन, ग्रेज्यूटी, राशिकरण, जीपीएफ और वेतन निर्धारण का कार्य समय से नहीं किया जा रहा है। इस वजह से कर्मचारियों के देयकों का भुगतान लंबे समय से नहीं हो पा रहा है। संगठन का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिाकारी का अतिरिक्त प्रभार चम्पावत के कोषाधिकारी दिया है। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि कोषाधिकारी प्रकरणों पर अनावश्यक आपत्ति लगा कर प्रकरण लंबित रख रहे हैं। इस वजह से कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा संगठन ने तमाम विभागों में जिला स्तर पर होने वाली पदोन्नती के लिए विभागीय पदोन्नती समिति गठित करने की मांग की है। डीएम नवनीत पांडेय ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।